बाड़मेर.धोरीमन्ना क्षेत्र के खारी गांव में मायलों की बेरी सरहद में हिरण शिकार की घटना के बाद महिलाओं द्वारा मृत चिंकारे को प्लास्टिक के बैग में डालकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम हरकत में आई. मौके पर पहुंचकर मृत चिंकारा को अपने कब्जे में लिया और उसका पोस्टमार्टम करवाया. साथ ही वन विभाग की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 महिलाओं समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चिंकारा शिकार का मामला दर्ज किया है.
बता दें कि पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेशकर रिमांड मांगा गया. इस पर न्यायालय ने 3 दिन का रिमांड दिया है. वहीं वन विभाग चिंकारा शिकार करने के आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रहा है. क्षेत्रीय वन अधिकारी नरसिंगा राम ने बताया कि महिलाओं द्वारा मृत चिंकारे को प्लास्टिक के बैग में डालकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंचकर मृत चिंकारा को अपने कब्जे में लिया गया और अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाया गया था.