बालोतरा (बाड़मेर). राजस्थान में बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना अंतर्गत मेगा हाईवे पर सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां ट्रेलर की चपेट में आने से कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर घायल है. जानकारी के अनुसार मेगा हाईवे पर माडपुरा दुर्गापुरा के पास हादसा हुआ है.
हादसे के बाद आसपास के लोग और मेगा हाईवे पर जा रहे वाहनों के लोगों ने कार सवारों और घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मेगा हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया है. सूचना मिलने पर मंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग गंगापुर से बालोतरा कि नाकोड़ा तीर्थ स्थान पर मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं और घायलों को इलाज के लिए बालोतरा के नाहटा अस्पताल लाया जा रहा है.