बाड़मेर.जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के बछला गांव में सोमवार को पिछले तीन चार सालों से बंद पड़े कुएं की साफ सफाई करने गए चार किसानों की जहरीली गैस की वजह से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर धोरीमन्ना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. धोरीमना थाना अंतर्गत सोमवार को 4 किसानों की कुए के अंदर जहरीली गैस के कारण मौत हो गई. जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
वहीं, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के अनुसार एक पुराने कुएं को फिर से शुरू करने के लिए 2 किसान कुए के अंदर उतरे थे. लेकिन कुएं के अंदर जहरीली गैस होने के कारण दोनों वहीं बेहोश हो गए. जिसके बाद उन्हें बचाने के लिए एक के बाद एक दो और लोग नीचे उतरे, जो वहीं बेहोश हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने चारों को बाहर निकाला जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई.