राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः पुलिस कार को बदमाशों ने मारी टक्कर, स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार - सिवाना पुलिस

बाड़मेर में सिवाना कस्बे के गांधी चौक पर रविवार दोपहर दो बजे कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. जिस पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

बाड़मेर सिवाना न्यूज, सिवाना पुलिस, राजस्थान न्यूज, Barmer Siwana News, Siwana Police, Rajasthan News, four criminals arrested in siwana of barmer
बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर

By

Published : Jun 1, 2020, 12:22 AM IST

सिवाना (बाड़मेर).सिवाना कस्बे केगांधी चौक पर रविवार दोपहर दो बजे बदमाशों ने पुलिस जाप्ते के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. जिस पर सिवाना थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर

सिवाना थानाधिकारी दाउद खां ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी (TN 30 BQ 2389) में आए 4 लोग कस्बे के पट्रोल पंप के सामने शराब के ठेके पर सेल्समैन से जबरदस्ती शराब मांग रहे हैं. साथ ही उसे शराब न देने पर धमकी भी दे रहे हैं. जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता गांधी चौक पहुंचे तो, सामने से स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी. जिसे देख उन्होंने गाड़ी को रुकने का इशारा किया.

लेकिन गाड़ी चालक ने थानाधिकारी और पुलिस जाप्ते को जान से मारने की नियत से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर से पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. जिसमें पुलिस की गाड़ी चला रहे मनोहरदान गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, टक्कर मारने के बाद आरोपी बालोतरा की तरफ भाग खड़े हुए. लेकिन पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर उन्हें पादरडी गांव के पास पकड़ लिया.

पढ़ेंःजयपुर के पुलिस जवान ने की फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश...हालत गंभीर

पकड़े गए आरोपियों की पहचान गणपत सिंह उर्फ जोग सिंह पुत्र भवानी सिंह निवासी धानसा जालोर, गंगा सिंह पुत्र जालम सिंह निवासी पादरडी कला सिवाना, दिनेश पुत्र मांगीलाल निवासी सरत जालोर और दिनेश पुत्र मांगीलाल निवासी सरत जालोर, कालू सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी धानसा जालोर के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 332, 353, 427, 307 भादस और 3 पीडीपीपी एक्ट तहत मामला दर्ज किया है.

वहीं, पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में वाहन मालिक गणपत सिंह आले दर्जे का बदमाश और शराबी है. जिसके खिलाफ रामसीन थाना में मारपीट का मुकदमा भी दर्ज है. इसका चचेरा भाई कालू सिंह भी आदतन बदमाश है. इसके अलावा चालक दिनेश राव के खिलाफ भी जालोर के कोतवाली थाना में नकबजनी का मुकदमा दर्ज है. फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से अन्य मामलों के बारे में गंभीरता से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details