बाड़मेर.जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने गडरा रोड पंचायत समिति की नवगठित पांच ग्राम पंचायतों के भवनों का शिलान्यास किया. सुदूर क्षेत्रों में छितराए गांवों में नई ग्राम पंचायतों के भवनों के शिलान्यास से ग्रामीणों में विकास की एक नई किरण की आस जगाई है. इस दौरान जिला प्रमुख के साथ शिव विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमीन खां, गडरा रोड प्रधान सलमान खां, शिव प्रधान महेन्द्र जांणी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां भी साथ रहे.
यह भी पढ़ें-कोरोना विकराल रूप ले चुका है, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें: अशोक गहलोत
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि शिव विधानसभा क्षेत्र का गडरा रोड क्षेत्र हमेशा से ही उपेक्षित रहा, लेकिन कांग्रेस सरकार और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने नियमों के शिथिलता देकर गडरा रोड क्षेत्र की जनता के विकास को ध्यान में रख कर जनसंख्या के मापदंडों को पूर्ण नहीं करने के बाद भी सुदूर क्षेत्रों में फैले गांवों को जोड़कर नई पंचायतें बनाई हैं, इससे पहले आस-पास के 30 से 40 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायतें होती थीं, लेकिन अब अपने नजदीक के ग्राम पंचायतें होने से ग्रामीणों को पेरशान नहीं होना पड़ेगा और विकास कार्य भी तेजी से होंगे. अब तक के पिछड़े क्षेत्र अब छोटी ग्राम पंचायतों से इनको लाभ मिलेगा. यह क्षेत्र डीएनपी एरिया होने के बावजूद भी राज्य सरकार विकास की कोई कसर नहीं छोड़ेगी, छोटी ग्राम पंचायत होने से मनरेगा काम भी अधिक होगा और यहां की जनता को अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा.