राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: शहीद कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह की याद में कंट्रोल रूम के प्रवेश द्वार का शिलान्यास - martyr constable vishvendra singh

साल 2019 में तस्करों का पीछा करते हुए गाड़ी पलटने से पुलिस कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह शहीद हो गए थे. जिनकी याद में सोमवार को बाड़मेर पुलिस लाइन के कंट्रोल रूम के प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया. शहीद के परिजनों की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने गेट का शिलान्यास किया.

martyr constable vishvendra singh,  Barmer Police
शहीद कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह की याद में पुलिस लाइन कंट्रोल रूम के प्रवेश द्वार का शिलान्यास

By

Published : Aug 24, 2020, 8:38 PM IST

बाड़मेर.पुलिस कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह अपने फर्ज को अंजाम देते हुए शहीद हो गए थे. उनकी स्मृति में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पुलिस लाइन के कंट्रोल रूम के प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2019 में पचपदरा थाने में तैनात कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह तस्करों का पीछा करते हुए शहीद हो गए थे. जिस पर बाड़मेर पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने मिलकर करीब चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता शहीद परिवार को दी थी, लेकिन शहीद के परिजनों ने आर्थिक रूप से सक्षम होने की बात कहते हुए राशि लेने से मना कर दिया.

साल 2019 में तस्करों का पीछा करते हुए गाड़ी पलटने से पुलिस कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह शहीद हो गए थे

जिसके बाद शहीद याद को चिरस्थाई बनाने के लिए पुलिस लाइन कंट्रोल रूम के गेट को बनाने का जिम्मा लिया गया. जिसका सोमवार को शहीद के परिजनों की मौजूदगी में शिलान्यास किया गया. शहीद के परिजन जोगाराम ने बताया कि अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हुए विश्वेंद्र सिंह की याद में कंट्रोल रूम के प्रवेश द्वार को बनाया जा रहा है. जिसको बनाने में करीब 3-4 लाख रुपए लगेंगे.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर 3 लाख की लूट करने वाला बदमाश मथुरा से गिरफ्तार

गौरतलब है कि 15 अप्रैल 2019 में बाड़मेर के पचपदरा से नाकाबंदी तोड़कर भागे तस्करों का पीछा करते हुए गाड़ी पलट जाने से पुलिस के जवान विश्वेंद्र सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए थे. पचपदरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तस्करों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की थी. इस दौरान हरे रंग की गेटवे कार में सवार तस्कर नाकाबंदी तोड़ते हुए बाड़मेर की तरफ भागने लगे. तस्करों का पीछा करते वक्त झुंड गांव के मोड़ पर पुलिस की गाड़ी पलट गई. जिसमें कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह शहीद हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details