राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टिड्डियों के हमले से हुए फसल खराबे को लेकर कलेक्टर से मिले पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम - टिड्डी हमले मुद्दे पर पूर्व सांसद सोनाराम

पाक से आई टिड्डियों के हमले से गत दिनों बाड़मेर जिले के खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. खेतों में फसलों को हुए इस नुकसान को लेकर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पूर्व सांसद चौधरी ने जल्द फसल नुकसान का आंकलन करवाकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की. इस दौरान पूर्व सांसद चौधरी ने राज्य की कांग्रेस में केंद्र की भाजपा सरकार को राजनीति करने की बजाए, किसानों के हितों की ओर ध्यान देने की बात कही.

Former MP Cornel Sonaram met collector for crop damage caused by locust attack, Former MP Sonaram on crop damage caused by locust attack issue, Former MP Sonaram choudhary, Former MP Sonaram choudhary news, टिड्डी हमले मुद्दे पर पूर्व सांसद सोनाराम
फसल खराबे के मुद्दे को लेकर कलेक्टर से मिले पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम

By

Published : Dec 24, 2019, 12:22 PM IST

बाड़मेर. जिले के सरहदी इलाकों में छाए टिड्डियों के प्रकोप पर राज्य और केंद्र सरकार की आपसी खींचतान के बीच दर्जनों किसानों के साथ बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी बाड़मेर जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे. जिला कलेक्टर अंशदीप से मुलाकात के दौरान कर्नल सोनाराम चौधरी ने किसानों की फसलों की तबाही पर प्रशासन की तरफ से गंभीरता दिखाते हुए किसानों को मुआवजे के साथ-साथ इसे प्राकृतिक आपदा की श्रेणी में लेने की बात कही.

फसल खराबे के मुद्दे को लेकर कलेक्टर से मिले पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम

जिला कलेक्टर अंशदीप ने कर्नल सोनाराम चौधरी की बात पर सहमति जताते हुए 2 दिन के अंदर किसानों की फसलों के खराबे का आंकलन करा उसकी रिपोर्ट देने के आदेश की पालना कराने की बात कही. कर्नल सोनाराम चौधरी ने किसानों की तरफ से जिला कलेक्टर अंशदीप को ज्ञापन भी सौंपा.

यह भी पढ़ें : बाड़मेरः किसान कन्या छात्रावास में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मनाई गई जयंती

जिला कलेक्टर से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि टिड्डी दल पर विभाग का कोई काबू नहीं है और टिड्डी की सूचना के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके के दर्जनों गांव में टिड्डियों के हमले से किसानों की सारी फसलें नष्ट हो गई है. लेकिन, टिड्डी विभाग समेत जिम्मेदार अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

कर्नल सोनाराम चौधरी ने किसानों और ग्रामीणों की फसल खराबे की मुआवजे के साथ टीड्डी नियंत्रण करने की मांग की है. कर्नल सोनाराम चौधरी ने टिड्डी के मामले में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की आपसी खींचतान को बंद करने की नसीहत भी दी. साथ ही उन्होंने किसानों के मुद्दे पर राजनीति न करने की बात भी कही. अब देखने वाली बात यह होगी कि किसानों के लिए मैदान में उतरे पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी किसानों को कितनी राहत दिलवा पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details