राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और बेनीवाल की गाड़ी पर हुई पत्थरबाजी पर बोले कर्नल सोना राम, कहा- ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण

बायतु में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल की गाड़ी पर हुई पत्थरबाजी की घटना पर कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस चक्कर में वे अपना करियर बर्बाद न करें.

बाड़मेर न्यूज, dispute of Baytu, barmer news, हनुमान बेनीवाल

By

Published : Nov 13, 2019, 6:37 PM IST

बाड़मेर. बायतु में एक शाम वीर तेजाजी के नाम धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल की गाड़ी पर पत्थरबाजी हुई. इस घटना पर पूर्व सांसद और किसान जाट नेता कर्नल सोनाराम चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है.

कर्नल सोनाराम चौधरी ने की बायतु विवाद की निंदा

कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि किसी धार्मिक स्थान पर जाकर इस तरीके से बयान देना भी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे राजनीति में आकर पढ़ाई और अपना करियर बर्बाद न करें. युवाओं को ऐसे कार्यों में शामिल करना राजनीति की रोटी सेंकना है. जब तक किसी नेता का इन युवाओं पर छत्रछाया नहीं होगी, ऐसी घटना नहीं हो सकती है. इससे समाज और युवाओं का नुकसान है.

यह भी पढ़ें. सांसद बेनीवाल का यही है वो बयान, जिससे राजस्थान की राजनीति में मचा है बवाल

वहीं चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से बायतु के अंदर घटनाक्रम हुआ है, वह अपने आप में निंदनीय है. ऐसी घटना जिले में पहले कभी नहीं हुई. आखिर ऐसी घटना क्यों हो रही है. इन सब बातों पर बायतु के लोगों को सोचना चाहिए. नेता युवाओं के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीतिक ना करें. साथ ही बायतु में हुए घटनाक्रम और बयानबाजी की निंदा करते हुए कहा कि ये शोभा नहीं देता. इस तरह करने से राजनीति की छवि खराब होती है. चौधरी ने बायतु में बढ़े विवाद को बंद करने की नसीहत दी है.

यह भी पढ़ें. हमले को लेकर मंत्री कैलाश चौधरी का विरोधियों को जवाब, कहा- मैंने वो काम छोड़ दिया है, नहीं तो...

बता दें कि सोमवार को रालोपा के संयोजक हनुमान बेनीवाल अपने एक दिवसीय यात्रा के दौरान बाड़मेर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हरीश चौधरी को लेकर बड़ा बयान दिया था. उसके बाद चौधरी के समर्थकों में जबरदस्त गुस्सा दिखा. इसी के चलते सोमवार देर रात जब बाड़मेर से बायतु केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और हनुमान बेनीवाल बायतु में जागरण के लिए निकले तो ऐसे में अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया था. इस पूरे घटनाक्रम के बाद से लगातार बयानबाजी का दौर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details