राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृषि कानून से किसानों की आय होगी दोगुनी, कुछ राजनीतिक दल कर रहे भ्रमित : पीपी चौधरी - farmer protest in rajasthan

पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व पाली सांसद पीपी चौधरी सोमवार को बाड़मेर पहुंचे. सांसद सेवा केंद्र में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नये कृषि कानूनों से किसानों की आय दोगुनी होगी.

former minister pp chaudhary pc on agriculture laws 2020, jaipur latest hindi news
पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व पाली सांसद पीपी चौधरी...

By

Published : Dec 21, 2020, 8:37 PM IST

बाड़मेर. कृषि कानूनों के विरोध में पिछले कई दिनों से किसानों का दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर धरना जारी है. इसी बीच केंद्र सरकार के मंत्री कृषि कानूनों को लेकर लोगों को जानकारी दे रहे हैं. पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व पाली सांसद पीपी चौधरी सोमवार को बाड़मेर पहुंचे.

पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व पाली सांसद पीपी चौधरी की प्रेस वार्ता...

यहां सांसद सेवा केंद्र में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नये कृषि कानूनों से किसानों की आय दोगुनी होगी. किसानों को राजनीतिक फायदे के लिए भ्रमित किया जा रहा है. किसानों की आड़ में कुछ राजनीतिक दल और संगठन किसानों को कृषि कानूनों के खिलाफ भड़का रहे हैं, ऐसे में उन्हें जागरूक करना होगा.

पढ़ें:बहरोड़ में किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे किया जाम, वाहनों की लगी कतार...पुलिस रास्ता खुुलवाने का कर रही प्रयास

देश का किसान और युवा, जो कांग्रेस 8 साल तक स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को दबाकर बैठी रही. वह किसान हितेषी कैसे हो सकती है. सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपील कर चुके हैं कि किसी को भी अगर शंका हो तो सरकार उनसे बात करने के लिए तैयार है. इसके अलावा सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री गण इस संबंध में वार्ता कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details