बाड़मेर. पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी की बर्खास्तगी को न्यायालय ने रद्द कर दिया है. न्यायालय से राहत मिलने के बाद पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी शुक्रवार को बाड़मेर प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान पंकज चौधरी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय बालोतरा पचपदरा बायतु सहित विभिन्न जगहों पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर युवाओं को मोटिवेट किया.
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भी मोटिवेशन को लेकर पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी का कार्यक्रम जाट चैरिटेबल ट्रस्ट में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम के बाद जाट चैरिटेबल ट्रस्ट में प्रेस वार्ता का आयोजन कर न्यायालय से मिली राहत को ईश्वर की ओर से दिया गया दूसरा मौका बताया. पंकज चौधरी ने कहा कि ईश्वर ने पुलिस विभाग में कार्य करने का दूसरी बार मौका दिया है, ऐसे में पीड़ित परिवारों को न्याय कैसे मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.
साथ ही उन्होंने राजस्थान में एसीबी की कार्रवाईयों को सराहनीय बताया और भ्रष्ट तंत्र पर लगातार नकेल कसने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि मैने हमेशा से ना जाती ना धर्म देश सर्वोपरि की भावना के अनुरूप कार्य किया है और आगे भी करता रहूंगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण कैट की प्रधान पीठ से बर्खास्तगी का आदेश रद्द होने के बाद उन्होंने दो दिन पहले ही मुख्य सचिव और कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव से मुलाकात कर जॉइनिंग देने के लिए अपना रिप्रेजेंटेशन दे चुके हैं.