बाड़मेर. समदड़ी की पूर्व प्रधान पिंकी चौधरी एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है. उसकी लिव इन रिलेशनशिप स्टोरी में नया मोड़ आ गया है. कुछ महीने पहले पूर्व पति को छोड़कर अपने कथित प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली पूर्व प्रधान ने उसी के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है. पिंकी चौधरी मंगलवार रात एसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे साथ प्रताड़ना हुई है.
पिंकी ने बताया कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुझे निशाना बनाया गया है. राजनीतिक के दबाव के चलते डरा धमका कर मुझे 4 दिन तक जयपुर में रखा गया और फिर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई. पीड़िता ने बताया कि 2 माह तक दबाव बनाकर उसके साथ मारपीट की गई और उन्होंने पुलिस अधीक्षक के नाम ई-मेल करने के लिए मजबूर किया. ससुराल के खिलाफ ई-मेल में कार्रवाई करने की बात कही गई और जो मैंने लिव इन रिलेशनशिप का बयान दिया था वह भी उनके दबाव में दिया था. अब मैं अपनी पूर्व पति के साथ रहना चाहती हूं लिहाजा हमारी जान को खतरा है इसलिए हमें सुरक्षा प्रदान की जाए.
पढ़ेंः ब्यूरोक्रेसी के अगले मुखिया पर असमंजस, CS राजीव स्वरूप को नहीं मिला अब तक एक्सटेंशन
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने इस पूरे मामले को गंभीरता से देखते हुए तुरंत महिला थाने में मामला दर्ज करने के आदेश देकर उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई. महिला थानाधिकारी लता बेगड़ ने बताया कि पीड़िता ने जो रिपोर्ट दी है उसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि 344 ,384 ,323, 120B के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उक्त मामले की जांच शुरू कर दी गई है.