बाड़मेर.जिले की समदड़ी इलाके की हाईप्रोफाइल ड्रामे में पीड़ित नेत्री की ओर से शिकायत करने के बाद अब बाड़मेर पुलिस ने उसके तथाकथित प्रेमी अशोक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस ने दावा किया है कि उसके पास से लैपटॉप सहित कई अन्य सामग्री भी बरामद कर ली गई है.
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले ही समदड़ी इलाके की नेत्री अपने पति को छोड़कर अपने तथाकथित आशिक के साथ रहना शुरू कर दिया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है. करीब दो महीने के बाद नेत्री एक बार फिर बाड़मेर जिला मुख्यालय एसपी ऑफिस पहुंची और अपने आशिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
पढ़ें-पूर्व प्रधान पिंकी चौधरी केस में नया मोड़, लिव इन रिलेशनशिप को बताया राजनीतिक षडयंत्र...SP से लगाई न्याय की गुहार
मेरे पूरे परिवार को किया बदनाम...
नेत्री ने बताया कि अशोक ने उसे 2 महीने तक अपहरण कर रखा और मेरे पूरे परिवार को बदनाम किया. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि उनकी राजनीति को खत्म करने के लिए यह पूरी साजिश रची गई. मैं अब अपने पति के पास वापस जाना चाहती हूं. नेत्री की शिकायत पर महिला थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने पीड़ित महिला की कोर्ट में 164 के बयान कराने के बाद आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि इस मामले ने 2 महीने पहले राजस्थान में जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थी. महिला प्रधान रह चुकी है, एक दिन नेत्री अचानक अपने घर से गायब हो गई और कुछ दिन बाद वीडियो जारी किया. वीडियो में उन्होंने अपने ससुर और उनके परिवार पर गंभीर आरोप भी लगाए थे.