राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंंची बाड़मेर, स्व. तनसिंह चौहान को दी श्रद्धांजलि - आर एस एस

बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंची. यहां उन्होंने स्व. तनसिंह चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री उनके परिजनों से भी मिली और उन्हें सांत्वना दी. समाजसेवी और भामाशाह तनसिंह चौहान का निधन 28 जनवरी को कैंसर होने के चलते हुआ था. जिसके बाद पूरे मारवाड़ में शोक की लहर छा गई थी.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, barmer latest news
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वं तनसिहं चौहान को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 5, 2020, 4:52 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को बाड़मेर पहुंची. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वं तनसिहं चौहान को दी श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री राजे कोटा से हेलीकॉप्टर से बाड़मेर के नंदी गौशाला स्थित हेलीपैड पहुंची. जहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगुवाई की. यहां से वो सड़क मार्ग से शहर के गांधीनगर स्थित समाजसेवी और भामाशाह स्व. तनसिंह चौहान के निवास स्थान पर पहुंची. जहां उन्होंने स्वर्गीय तनसिंह चौहान को पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और तन सिंह चौहान के निधन पर संवेदना व्यक्त की.

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि समाजसेवी और भामाशाह स्व. तनसिंह चौहान ने सबके लिए हमेशा दिल में जगह रखी. इतने बड़े दिल वाले और हमेशा सबके साथ प्रेम से व्यवहार करने वाले और उनके पास उम्मीद लेकर आने वाले व्यक्ति को कभी किसी काम के लिए मना नहीं किया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा जी ने कहा कि ऐसे लोग आसानी से नहीं मिलते.

इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आरएसएस सरसंघचालक पुखराज गुप्ता के निवास पर पहुंची. यहां उन्होंने स्वर्गीय पुखराज गुप्ता को श्रद्धांजलि देकर परिजनों से मुलाकात की और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया.

पढ़ें- बाड़मेर: नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का समापन, जरूरतमंद दिव्यांगों में बांटे गए उपकरण

बता दें, समाजसेवी स्व. तनसिंह चौहान के बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं से मधुर संबंध थे. वे काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. जिस वजह से उनका निधन 28 जनवरी को हुआ था. उनके निधन के समाचार के बाद पूरे मारवाड़ में शोक की लहर दौड़ पड़ी. शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ दूरदराज के जनप्रतिनिधियों का भी उनके निवास स्थान पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची और उन्होंने स्वर्गीय तनसिंह चौहान को पुष्पांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details