भामाशाह स्व. तनसिंह चौहान के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुईं राजे बाड़मेर.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को दो दिवसीय प्रवास पर बाड़मेर पहुंचीं. विधानसभा चुनाव में बेहद कम समय रह गया है, ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री राजे के बाड़मेर दौरे के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. हालांकि, भामाशाह स्व. तनसिंह चौहान के श्राद्ध कार्यक्रम में सभा और मीडिया को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम को राजनीतिक रंग नहीं देने की गुजारिश की.
यह भीड़ उनके व्यक्तित्व के कद को दर्शाती है : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि भामाशाह तनसिंह चौहान ने कड़ा संघर्ष करके एक मुकाम हासिल किया और लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई. यही वजह है कि आज राजस्थान ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से भी हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि यह भीड़ उनके व्यक्तित्व के कद को दर्शाती है. इस दौरान राजे ने कार्यक्रम को राजनीतिक रंग नहीं देने की अपील की. इस दौरान पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी और बाड़मेर कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन समेत कई लोगों ने स्व. तनसिंह चौहान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
पढ़ें. Rajasthan : सनातन पर भाजपा को मजबूत करने में जुटे PM मोदी, सभा के जरिए धार्मिक स्थलों पर जोर
साधु संतों से आशीर्वाद लिया:पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को चित्तौड़गढ़ से हेलीकॉप्टर के जरिए बाड़मेर के प्रवास पर पहुंचीं. नंदी गोशाला के हेलीपैड पर भाजपा के सांसद, विधायक और पूर्व मंत्री समेत कई नेताओं ने पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का स्वागत किया. इस दौरान भाजपा संगठन के पदाधिकारी नजर नहीं आए. इसके बाद वसुंधरा राजे भामाशाह स्वर्गीय तनसिंह चौहान के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचीं. यहां उन्होंने स्वर्गीय तनसिंह चौहान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राजे ने वहां मौजूद साधु संतों से आशीर्वाद लिया. इस दौरान वसुंधरा राजे ने स्वर्गीय तनसिंह चौहान के बेटे जोगेंद्रसिंह चौहान और राजेंद्रसिंह चौहान और उनके परिवार से भी मुलाकात की.
विरात्रा माता मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक निजी होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उनके साथ बैठक की. पूर्व सीएम राजे ने कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की. बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विरात्रा के लिए रवाना हुईं. यहां वे विरात्रा माता मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद विरात्रा से लौटकर बाड़मेर में रात्रि विश्राम के लिए रूकी हैं. भामाशाह स्वर्गीय तनसिंह चौहान के श्राद्ध कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे, जिसमें कई अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से लेकर आम लोग शामिल थे.
पढे़ं. Rajasthan : CM अशोक गहलोत को दी PM मोदी ने 'गारंटी'- कांग्रेस सरकार की जनहित योजना रहेगी जारी
कल यह रहेगा कार्यक्रम :पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार सुबह बाड़मेर से हेलीकॉप्टर के जरिए जैसलमेर जाएंगी. यहां वे तनोट माता और भादरिया राय मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी. दोपहर बाद हेलीकॉप्टर के जरिए बालोतरा जिले के आसोतरा धाम पहुंचेंगी. वसुंधरा राजे आसोतरा धाम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सड़क मार्ग से जसोल धाम पहुंचेंगी. यहां पर वे माता रानी भटियाणी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी. इसके बाद आसोतरा पहुंचकर मंगलवार शाम को हेलीकॉप्टर के जरिए जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी.