राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हेमाराम चौधरी के चेचेरे भाई का हुआ निधन, विशेष विमान से पहुंचे बालोतरा, सीएम ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदनाएं - Hemaram Choudhary reached Barmer by plane

वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी के चचेरे छोटे भाई लिखमाराम चौधरी पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शुक्रवार को उनका निधन हो (Hemaram Choudhary cousin death in Barmer) गया. चचेरे भाई के निधन के समाचार मिलने के बाद चौधरी विशेष विमान से जयपुर से बालोतरा पहुंचे और उसके बाद सड़क मार्ग से पैतृक गांव पहुंचने के बाद शव यात्रा में शामिल हुए. सीएम अशोक गहलोत ने उनके चचेरे भाई के निधन पर संवेदना व्यक्त की है.

Forest minister Hemaram Choudhary cousin death in Barmer
हेमाराम चौधरी के चेचेरे भाई का हुआ निधन, विशेष विमान से पहुंचे बालोतरा, सीएम ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदनाएं

By

Published : Jun 10, 2022, 6:33 PM IST

बाड़मेर.राज्यसभा की 4 सीटों के लिए चुनाव के चलते वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी जयपुर में थे. शुक्रवार को राज्यसभा की 4 सीटों के लिए मतदान हो रहा था. हेमाराम चौधरी मतदान के लिए लाइन में लगे हुए थे, तभी उनके चचेरे भाई लिखमाराम चौधरी के निधन की खबर मिली.

चौधरी वोट डालने के बाद जयपुर से विशेष विमान से बालोतरा (Hemaram Choudhary reached Barmer by plane) पहुंचे. यहां से चौधरी सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव जानियाना पहुंचे. इससे पहले हैलीपेड पर एएसपी, एसडीएम सहित अधिकारियों ने अगुवाई की. चौधरी के चचेरे भाई के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की. सीएम ने ट्ववीट कर लिखा कि राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के भाई लिखमाराम चौधरी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.

पढ़ें:सोरसन में गोडावण संरक्षित क्षेत्र का निर्णय एक्सपर्ट कमेटी करेगी, भरत सिंह या प्रमोद जैन भाया नहीं : हेमाराम चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details