बालोतरा (बाड़मेर).नगर परिषद के इतिहास में पहली बार सभापति और उप सभापति पद पर महिलाएं चुनाव जीती हैं. अब शहर की प्रथम नागरिक के रूप में महिलाएं सिरमौर होंगी. बता दें कि सभापति पद पर सुमित्रा देवी जैन और उप सभापति पद पर हेमलता सुंदेशा चुनी गई हैं. पूर्व में शहर की सभापति महिला बनी हैं. लेकिन उपसभापति पद पर पहली बार कोई महिला चुनी गई है.
सभापति और उप सभापति पद पर महिलाओं का चुनाव इस खुशी में भाजपा की ओर से विजयी जुलूस निकाला गया. ये जुलूस नगरपरिषद से रवाना होकर, सिनेमाघर, प्रथम रेलवे फाटक, नाहटा अस्पताल रॉड, आंगडिया गली, द्वितीय रेलवे फाटक, नयापुरा होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सभापति और उपसभापति के निवास स्थान पर पहुंचा, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.
शहर की सरकार में दोनों पदों पर महिलाओं के आने के बाद खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, गणपत बांठिया, गोविंदसिंह कालूड़ी सहित भाजपा नेता मौजूद रहे.
पढ़ें: बाड़मेर में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित
शहर की सरकार में बालोतरा नगरपरिषद के 45 वार्डों में से 25 में भाजपा के पार्षद चुनावी मैदान से जीत कर आए हैं. उसके बाद से भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. शहर में निकले विजय जुलूस में सभी जीते पार्षदों का साफा पहना कर भाजपा की ओर से स्वागत किया गया. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस का जाब्ता भी तैनात रहा.