राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Cyclone Biparjoy: बाड़मेर में बाढ़ जैसे हालात, अगले 12 घंटे जिले के लिए महत्वपूर्ण - Flood Like situation in Barmer

रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में बिपरजॉय तूफान के चलते बारिश का दौर जारी है. इस कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से बचाव और राहत टीमों को बुलाया गया है.

Cyclone Biparjoy
बाड़मेर में बाढ़ जैसे हालात

By

Published : Jun 17, 2023, 8:51 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 10:01 PM IST

बाड़मेर में बिपरजॉय तूफान के चलते बारिश

बाड़मेर.चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है. इस कारण जिले के कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जलभराव की वजह से कई घरों में पानी घुस गया है. इसे देखते हुए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है, अगले 12 घंटे जिले के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं.

सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए लोग : गुजरात में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान के बाड़मेर जिले में देखा जा रहा है. 2 दिनों से जिले में लगातार बारिश का दौर चल रहा है. तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिले के चौहटन, सेड़वा, धोरीमना, धनाऊ समेत आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. जिला प्रशासन की ओर से जलभराव से प्रभावित इलाकों में बचाव राहत टीमों को लगाया गया है. पानी की निकासी के साथ जलभराव से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

पढ़ें. जालोर में चक्रवात बिपरजॉय ने किया भारी नुकसान, नहीं हुई कोई जनहानि, बिजली व्यवस्था हुई ध्वस्त

बारिश के चलते बाजार रहे बंद:जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि धनाऊ में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिसको देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर भेजी गई है और पानी की निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल जानमाल हानि होने की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि आगामी 12 घंटे जिले के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेंगे. बाड़मेर में लगातार हो रही बारिश का असर व्यापार पर भी देखने को मिल रहा है. शनिवार को खराब मौसम को देखते हुए बाड़मेर शहर के स्टेशन रोड मुथा मार्केट समेत कई जगहों पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.

यहां इतनी बारिश हुई : शनिवार शाम 4 बजे तक जिले के चौहटन में सर्वाधिक 210 एमएम बारिश, धोरीमना में 200 एमएम, सेड़वा में 154 एमएम, धनाऊ में 144 एमएम, गुडामालानी में 73 एमएम, रामसर में 56 एमएम, नोखड़ा में 45 एमएम, बाड़मेर में 35 एमएम, शिव में 20 एमएम, सिवाना में 13 एमएम, कल्याणपुर और समदड़ी में 10 एमएम, सिणधरी और गडरारोड़ में 8 एमएम, गिड़ा में 6 एमएम, पचपदरा में 5 एमएम, बालोतरा और बायतु में 2 एमएम बारिश हुई है.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा कि बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर, पाली और नागौर सहित विभिन्न जिलों में मूसलाधार बारिश और अंधड़ से जलभराव की स्थिति बन गई है. बाड़मेर में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. ऐसे में राज्य सरकार से अनुरोध है कि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि किसी भी विकट परिस्थिति में जान-माल का नुकसान होने से बचाया जा सके. वसुंधरा राजे ने आमजन से अपील की है कि तेज बारिश और हवा (अंधड़) के समय सुरक्षित स्थान पर रहें.

Last Updated : Jun 17, 2023, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details