बाड़मेर.जिले में दिवाली के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से महिला सेल उप अधीक्षक सीमा चोपड़ा की अगुवाई में गुरुवार को बाड़मेर बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों से आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने और कोविड-19 के नियमों की पालना करने की भी अपील की गई.
इस दौरान बाजार में बिना मास्क आने वाले लोगों को पुलिस की ओर से मास्क भी वितरण किए गए और दुकानों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की गई. इस त्यौहार पर सुरक्षा की दृष्टि से बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार महिला सेल उप अधीक्षक सीमा चोपड़ा के नेतृत्व में शहर के अहिंसा सर्किल से लेकर सदर बाजार तक पुलिस फ्लैग मार्च निकाला गया.
जिसके तहत बिना मास्क वाले मास्क पहने गए और इसके अलावा बाजारों में दुकानों पर बड़ी भीड़-भाड़ वाले दुकानदारों से समझाइश की गई कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करे. इस दौरान महिला थानाधिकारी लता बेगड़ कोतवाली थानाधिकारी प्रेमप्रकाश, यातायात प्रभारी लील सिंह मौजूद रहे. महिला सेल उपाधीक्षक सीमा चोपड़ा ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया है.