बाड़मेर. जिले के सबसे बड़े राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाड़मेर में चल रहा पांच दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया. इस शिविर के माध्यम से बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए. ताकि इसकी मदद से बालिकाएं अपनी खुद की सुरक्षा कर सके.
वहीं, इस पांच दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय की बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. दरसअल जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक माल गोदाम रोड में 19 मार्च से शुरू हुआ आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हुआ.
शिविर में सीनियर क्लासेज ने सेल्फ डिफेंस के गुण सीखे शिविर में सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी मालवीय की ओर से छात्राओं को वर्तमान समय में सुरक्षित रहने की कई तरीकों की जानकारी दी गई. कॉन्स्टेबल गज्जू, कांस्टेबल कोशल्या और कांस्टेबल हीरो की ओर से वार्म अप पंच व किक आदि कई सेल्फ डिफेंस तकनीकों का प्रशिक्षण छात्राओं को दिया गया.
पढ़ें:जयपुर: गणगौरी अस्पताल के विस्तार पर 52 करोड़ खर्च करेगा स्मार्ट सिटी लिमिटेड
इसके साथ ही शारीरिक शिक्षिका अरुणा सोलंकी और व्याख्याता चितरंजन चोरसिया व व्याख्याता मीना के निर्देशन में आयोजित किया गया. इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टॉफ ने शिविर की महत्ता एवं आवश्यकता के बारे में छात्राओं को जानकारी दी. प्रधानाचार्य लक्ष्मी बखक्तानी