राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर को बड़ी सौगात...3 करोड़ की लागत से बनेगा शहर का पहला अंडर ब्रिज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर के लिए सौगात दिया है. 3 करोड़ रुपए की लागत से बाड़मेर शहर का पहला अंडर ब्रिज बनेगा. इसको लेकर विधायक मेवाराम जैन ने शास्त्री नगर रेलवे फाटक के पास निर्माण कार्य को लेकर मौके का निरीक्षण किया.

barmer news, राजस्थान हिंदी न्यूज
बाड़मेर में बनेगा पहला अंडर ब्रिज

By

Published : Oct 16, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 1:00 PM IST

बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर को बड़ी सौगात दी है. बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए की वित्तीय राशि स्वीकृत की गई है. 3 करोड़ रुपए की लागत से बाड़मेर शहर में शास्त्री नगर रेलवे फाटक पर पहला अंडर ब्रिज बनेगा.

बाड़मेर में बनेगा पहला अंडर ब्रिज

विधायक मेवाराम जैन ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान मेवाराम जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि शास्त्री नगर फाटक दिन में कई बार बंद होता है, जिससे लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. ऐसे में अंडर ब्रिज बनने से लोगों को सालो पुरानी समस्या से निजात मिल जाएगी.

बाड़मेर के कृषि मंडी व्यापारियों और शास्त्री नगर विष्णु कॉलोनी, गांधी नगर सहित कई इलाकों लोगों को आने-जाने के लिए शास्त्री नगर रेलवे फाटक से होकर गुजरना पड़ता है और बार-बार रेल शंटिंग की वजह से यह फाटक दिन में कई बार बंद हो जाता है. इस कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में पिछले कई सालों से स्थानीय लोग यहां पर अंडर ब्रिज बनाने की पुरजोर मांग कर रहे थे. जिस पर विधायक मेवाराम जैन ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए अंडर ब्रिज निर्माण के लिए 3 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी दी है. 3 करोड़ रुपए की लागत से शास्त्री नगर रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज का जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा.

यह भी पढ़ें.जयपुर की 3 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नाम कमेटी को सौंपे गए, 4:30 बजे तक लग जाएगी मुहर

विधायक मेवाराम जैन ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द आवश्यक कार्यवाही पूरी कर अंडर ब्रिज का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि कृषि मंडी शास्त्री नगर और गांधीनगर सहित कई इलाकों में जाने के लिए शास्त्री नगर रेलवे फाटक पर पिछले लंबे समय से अंडर ब्रिज बनाने की मांग लोगों द्वारा की जा रही थी. जिसको देती हुई मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया गया. जिस पर उन्होंने 3 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी करके बाड़मेर के लोगों को बड़ी सौगात दी है और इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो, इसके लिए अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया है और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द ही आवश्यक कार्यवाही पूरी कर अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य शुरू किया जाए. जिससे रेलवे फाटक बार-बार बंद होने वाली समस्या से लोगों को निजात मिल सके.

यह भी पढ़ें.MBC आरक्षण पर आंदोलन की सुगबुगाहट...मेघवाल बोले- ये प्रदेश सरकार में सत्ता के दो केंद्रों का नतीजा है

बता दें कि फिलहाल, बाड़मेर शहर में कहीं भी रेलवे क्रॉसिंग के नीचे अंडर ब्रिज नहीं है. ऐसे में 3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला अंडरब्रिज 3 मीटर ऊंचा और 5 मीटर चौड़ा होगा और छोटे बड़े वाहन आसानी से निकल सकेंगे और दिनभर बार-बार बंद होने वाले रेलवे फाटक से लोगों को निजात मिलेगी.

Last Updated : Oct 16, 2020, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details