बाड़मेर. जिले के जिला परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद पहली साधारण सभा का आयोजन नवनिर्वाचित जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. बैठक की शुरुआत में भाजपा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने जिले में बढ़ते अपराध को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए गले में तख्तियां लटकाए हुए नजर आएं.
जिला परिषद की पहली बैठक आयोजित जिसमें उन्होंने कुछ दिन पहले शिव में नाबालिग के साथ रेप हत्याकांड को लेकर रोष प्रकट किया. वहीं, बढ़ते अपराध को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग रखी.
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला परिषद के सदस्य एडवोकेट रूपसिंह राठौड़ ने बताया कि कुछ दिन पहले शिव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और बाद में उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हम मांग करते हैं कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
पढ़ें:यातायात नियम तोड़ने पर चालान के बजाए इस पुलिस वाली ने विधायक को थमा दिया गुलाब का फूल...ये है मामला
साथ ही इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और स्पेशल ऑफिसर इस केस के लिए नियुक्त किए जाए. इसके साथ ही हम आरोपियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार महिला अत्याचारों के साथ ही अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और कांग्रेस सरकार इसे और नियंत्रण करने में नाकाम साबित हो रही है.