बाड़मेर. भारत-पाक सीमा से सटे राजस्थान के सरहदी जिला बाड़मेर में करीब एक माह पूर्व भारत-पाक बॉर्डर पर तारबंदी के ऊपर से 7 पैकेट में आई 7 किलो हेरोइन के मास्टरमाइंड तस्कर को पकड़ने के लिए पंजाब गई एसओजी की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया. इस दौरान राजस्थान एसओजी और तस्करों के बीच फायरिंग हुई. हालांकि, एसओजी की टीम ने मुख्य तस्कर अंग्रेज सिंह व एक अन्य को धर दबोचा है.
दरसअल, बाड़मेर में करीब एक माह पूर्व भारत-पाक बॉर्डर पर तारबंदी के ऊपर से 7 किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए तस्कर बचाया खां और मीरू खां से पूछताछ में इस बात को कबूला कि पाक से आई हेरोइन पंजाब तक पहुंचनी थी. पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में मिले सुराग के बाद एसओजी और एटीएस की टीम शनिवार को पंजाब हेरोइन खरीदार तस्कर अंग्रेज सिंह को पकड़ने गई थी. वहीं, पंजाब के फिरोजपुर थाना पुलिस के सहयोग से हेरोइन तस्कर अंग्रेज सिंह को राजस्थान एसओजी-एटीएस और पंजाब पुलिस ने घेर लिया.