राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेत से काम कर लौट रहे युवक पर फायरिंग, घुटने के आर-पार हुई गोली - Rajasthan Hindi news

समदड़ी में खेत में काम कर लौट रहे युवक का रास्ता रोक कर (Firing on Man in Barmer) बदमाशों ने हमला कर दिया. युवक पर देसी पिस्टल से फायरिंग की गई जिसमें गोली उसके घुटने के आर-पार हुई है.

खेत से काम कर लौट रहे युवक पर फायरिंग
खेत से काम कर लौट रहे युवक पर फायरिंग

By

Published : Dec 15, 2022, 10:31 PM IST

खेत से काम कर लौट रहे युवक पर फायरिंग

समदड़ी (बाड़मेर).समदड़ी क्षेत्र में खेजड़ियाली गांव में गुरुवार को एक युवक पर देसी पिस्टल से फायरिंग (Firing on Man in Barmer) करने का मामला सामने आया है. गोली युवक के घुटने के आर-पार हो गई है.

समदड़ी पुलिस थाना के एएसआई चेलाराम कटारिया ने बताया कि गणपत सिंह पुत्र दलपत सिंह (45) निवासी खेजड़ियाली खेत में काम कर लौट रहा था. उसी समय जीतू राम पुत्र चोथाराम निवासी खेजड़ियाली ने गणपत सिंह पर फायरिंग कर दी. घटना में गोली गणपत के घुटने के आर पार हुई है. वहीं पीड़ित के चिलाने पर आरोपी मौके से भाग गए.

पढ़ें. Dholpur: जमीनी विवाद को लेकर अधेड़ को मारी गोली, हमलावर फरार

घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और गम्भीर हालत में गणपत को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समदड़ी लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया है. सूचना पर समदड़ी पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. वारदात को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट पेश नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details