राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: हाईवे पर टैंकर पलटने से लगी भीषण आग...2 घंटे कायम रहा दहशत का माहौल

बाड़मेर के पचपदरा में सोमवार को एक टैंकर के पलटने के बाद उसमें आग लग गई. जिसके बाद आस पास के लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मश्क्कत कर आग पर काबू पाया.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
पचपदरा में टैंकर पलटने से लगी आग

By

Published : Dec 21, 2020, 3:10 PM IST

पचपदरा (बाड़मेर).जिले के पचपदरा थाना इलाके के नेशनल हाईवे बाईपास के ब्रिज पर चढ़ते समय टैंकर पलट गया और उसके बाद टैंकर में आग लग गई. इस घटना की सूचना मिलने पर आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई. आनन-फानन में लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत की, लेकिन आग पर काबू नहीं हो पाया. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से करीब 2 घंटे से ज्यादा समय के बाद आग पर काबू पाया गया.

जानकारी के अनुसार ज्वलनशील पदार्थ फैलने से सोमवार को एक टैंकर में आग लग गई. फिर आनन-फानन में बालोतरा से दो दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन इसी बीच नेशनल हाईवे होने के कारण हाइवे पर दोनों साइड जाम लग गया जिसके बाद पुलिस ने पहले तो आग पर काबू पाया और फिर जाम को खुलवाया.

पढ़ें-बाड़मेर: करीब 50 हजार किसान रबी फसलों के ऋण से वंचित

वहीं पुलिस लोगों को दूर रखने के लिए भी मशक्कत करती नजर आई. फायर ब्रिगेड के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन टैंकर पूरा जलकर राख हो गया. पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर किस वजह से लगी. अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details