राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: दुकान में लगी भीषण आग से दहशत, दमकलों ने 2 घंटे बाद पाया काबू - 2 घंटे बाद आग पर काबू

शहर के मुख्य बाजार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन संकरी गली होने के चलते आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

fire in shop at main market, barmer latest hindi news
दुकान में लगी भीषण आग...

By

Published : Dec 21, 2020, 3:45 PM IST

बाड़मेर.शहर के मुख्य बाजार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन संकरी गली होने के चलते आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब 4-5 दमकल से आग पर काबू पाया गया. आग से लाखों के नुकसान होने का अनुमान है.

आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया...

जानकारी के अनुसार, शहर के सदर बाजार इलाका स्थित एक दुकान में सुबह अचानक से आग धधक उठी. आनन-फानन में आसपास के दुकानदारों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, जिसके चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका. सूचना पर दमकल और नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें:सीकर: केमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग...पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

2 घंटे बाद आग पर काबू...

दमकलों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. नगर परिषद के अधिकारी दिलीप माथुर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद 20 से 25 मिनट में मौके पर पहुंचे. क्योंकि, इलाका इतना छोटा था कि फायर ब्रिगेड को आने में भी काफी दिक्कत हुई. लेकिन, काफी मशक्कत के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details