बाड़मेर.जिले के पचपदरा रिफाइनरी के सांभरा गांव में निर्माणाधीन एक आवासीय कॉलोनी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. इधर, आग लगने की सूचना के बाद पूरे रिफाइनरी क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
सूचना पर उपखंड अधिकारी विवेक व्यास समेत कई अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. जिसके बाद बालोतरा नगर परिषद और सीटीपी की कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. स्थानीय व दमकलकर्मियों की घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया गया. जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है.
इसे भी पढ़ें - Ajmer Gas Tanker Accident: ट्रेलर से भिड़ा गैस टैंकर, विस्फोट के साथ फैली आग...चालकों समेत 4 की मौत
स्थानीय निवासी पदम विश्नोई ने बताया कि एक गार्ड के जरिए डीवी कंपनी में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना जिला परिषद के सदस्य खेराजराम हुड्डा को दी. जिन्होंने घटना से प्रशासन को अवगत कराया. वहीं, इसके बाद बालोतरा नगर परिषद की दो और एक सीईटीपी की दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर आई. जिसने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पटवारी मनीष गोदारा ने बताया कि यहां डीवी कंपनी का काम चल रहा था. लेकिन अचानक आग लगने की सूचना मिली. आग लगने की वजह के बारे में कुछ भी साफ नहीं हो सका है. उन्होंने ने बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में आरसीसी की शटरिंग लगी थी. हालांकि, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. पचपदरा उपाधीक्षक मदन लाल मीणा ने बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में छत भरने के लिए शटरिंग लगी हुई थी. जिसमें आग लग गई. लेकिन समय रहते दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया.