राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक - Fire broke out in house in Barmer

बाड़मेर में शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई. जिससे घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग की सूचना पर विधायक, सभापति और पुलिस भी मौके पर पहुंची.

Fire accident in Barmer, बाड़मेर न्यूज
बाड़मेर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

By

Published : Mar 11, 2021, 10:25 PM IST

बाड़मेर. कोतवाली थाना अंतर्गत आवासीय कॉलोनी में गुरुवार शाम एक घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई. जिसकी वजह से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलने पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन नगर परिषद के सभापति दिलीप माली और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. सूचना पर मौके पर पहुंची नगर परिषद की दो फायर बिग्रेड की गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

बाड़मेर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

इस आग से घर का सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया. गुरुवार शाम शहर के कल्याणपुरा इलाके के एक रहवासी कॉलोनी में एक मकान में अचानक ही शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद के सभापति दिलीप माली भी मौके पर पहुंचे. वहीं कोतवाली पुलिस सहित फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.

यह भी पढ़ें.संख्यात्मक अनुपात में पदोन्नति की मांग को लेकर रेसला ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने बताया कि कल्याणपुरा इलाके में बंसीधर जैन के मकान में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद यहां मौके पर पहुंचे और विधायक भी यहां पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. इसमें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, केवल घरेलू कुछ सामान जरूर जला है.

विधायक सभापति और पुलिस मौके पर पहुंची

आगजनी की घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई वहीं चौहटन बाड़मेर सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भीड़ को हटाकर यातायात को सुचारू करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details