बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है. जहां बुधवार को रहवासी ढाणी के पास एक झोपड़ी में आग लग गई. इस घटना में तीन बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार नागाणा थाना इलाके के बांदरा गांव में रहवासी ढाणी के पास बने एक झोपड़ी में बच्चे खेल रहे थे और अचानक आग लग गई.
डीएसपी पुष्पेंद्र आड़ा ने बताया कि बांदरा गांव में एक झोपड़ी में आग लगने की घटना हुई थी. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. इस हादसे में अशोक (4 वर्ष) पुत्र हिंगोल सिंह, रुखमा (10 वर्ष) पुत्री हिंगोल सिंह और स्वरूपी (4 वर्ष) पुत्री हाकम सिंह की जिंदा जलने से मौत हो गई. सूचना के बाद नागाणा थानाधिकारी नरपतदान समेत पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन भी जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे.