राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: छात्रसंघ चुनाव में नाम वापसी के बाद, प्रत्याशियों की अंतिम सूची हुई जारी - balotara khabar

बालोतरा उपखण्ड क्षेत्र के डीआरजे राजकीय कन्या महाविद्यालय और एमबीआर राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में विभिन्न पदों के लिए नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची आज जारी कर दी गई.

barmer student union election, बाड़मेर न्यूज

By

Published : Aug 24, 2019, 1:21 AM IST

बाड़मेर. जिले में बालोतरा के डीआरजे कन्या महाविद्यालय और एमबीआर राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई है. जिसमें अध्यक्ष पद पर भावना और मैना चौधरी, और उपाध्यक्ष पद पर जयंति जाटोल और विमला, महासचिव पद पर सोनल दवे और प्रेमलता, संयुक्त सचिव पद पर दिव्या और प्रियंका कुमारी मैदान में हैं.

इसके अलावा एम. बीआर महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर गौतमचन्द, गिरधारीलाल और देवाराम, उपाध्यक्ष पद पर पारसमल और हनुमान अणखिया, महासचिव पद पर खेतपुरी और मोहम्मद सलीम तथा संयुक्त सचिव पद पर दो उम्मीदवार देव किशन और जितेन्द्र मैदान में हैं.

पढ़ें-हरीश चौधरी को कांग्रेस ने बनाया महाराष्ट्र स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य

प्राचार्या डॉ. प्रतिभा सिंघवी ने छात्रसंघ चुनाव के सभी उम्मीदवारों से लिंगदोह समिति की सिफारिशों का पालन करने और चुनाव खर्च नियमानुसार ही करने तथा राजनीतिक गतिविधियां महाविद्यालय परिसर तक सीमित रखने का आह्वान किया है. ताकि किसी भी उम्मीदवार और विद्यार्थी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की आवश्यकता ना पड़े. साथ ही डीआरजे महाविद्यालय प्राचार्य अर्जुनराम पूनिया ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी

चुनाव 27 अगस्त को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगे. और मतगणना दिनांक 28 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे से होगी. उसके तुरन्त बाद विजयी प्रत्याशियों को अपने पद की शपथ दिलवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि वे छात्राएं जिन्होंने अब तक परिचय पत्र प्राप्त नहीं किये है. वे 26 अगस्त तक अपने परिचय पत्र महाविद्यालय से प्राप्त कर लें. क्योंकि बिना परिचय पत्र वे मतदान के अधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगी. देखा जाए तो दोनों महाविद्यालयों में छात्र-छात्रों का माहौल बेहद ही जोश भरा नजर आ रहा है. छात्राएं, केम्पस में प्रचार करते भी नजर आईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details