बालोतरा (बाड़मेर).उपखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के एक मरीज की जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद उपखंड में कोरोना बीमारी से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है. वहीं, इसके साथ ही कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना के राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की जांच रिर्पोट में कुल 41 नेगेटिव मामले सामने आए हैं और 16 पॉजिटिव. जिसमें बालोतरा शहर के 10, ग्राम पचपदरा के 4, भिण्डा कुंआ और पाटोदी का 1-1 केस है.
पढ़ेंःCorona Update: प्रदेश में 737 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 27,174 पर
नाहटा अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराज सिंह पवार के अनुसार जिस युवक की मौत हुई है, उसका उपचार जोधपुर में चल रहा था. पूर्व में भी बालोतरा के चार लोगों की मौत हुई है. उपखण्ड में पिछले एक पखवाड़े में लगातार कोरोना के मरीज शहर, कस्बे और गांव में बढ़ रहे हैं.
जिसकी एक वजह यह भी है कि लोग सरकार द्वार जारी गाइडलाइंस की पालना नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते उपखण्ड प्रशासन, चिकित्सा और पुलिस महकमा लोगों को कोविड-19 के नियमों की पालना कराने के लिए बार-बार जागरूक कर रहा है.
पढ़ेंःजयपुर के 50 थाना इलाकों के 235 चिन्हित स्थानों में लागू है आंशिक कर्फ्यू
पिछले कुछ दिनों में उपखंड में शादी, मृत्यु भोज के कारण कई जगह पर कोविड-19 फैल गया है. इसके बावजूद लोग बेपरवाह होकर ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं. इस पर प्रशासन सख्त कार्रवाई तो कर रहा है, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.