बाड़मेर. जिले के वार्ड संख्या 40 में महिला सफाई कर्मचारी पर लाठियों से मारपीट का मामला सामने आया है. घायल सफाई कर्मचारी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है. सफाई कर्मचारी ने एक युवक, उसकी पत्नी और बेटे पर मारपीट का आरोप लगाया है.
सफाई महिला कर्मचारी इंदु वार्ड संख्या 40 में हमेशा की तरह नाली साफ कर रही थी. इसी दौरान सफाई के काम को लेकर ही रवि और उसके परिवार से बहस हो गई. जिसके बाद सफाई कर्मचारी का आरोप है कि लाठियों से उस पर हमला कर दिया गया. जिसमें वह जख्मी हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर नगर परिषद के सफाई अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी के बाद पीड़ित सफाई कर्मचारी महिला के साथ कोतवाली पहुंचे, जहां पर रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है.