बायतु (बाड़मेर).क्षेत्र में मनवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. जहां अकदड़ा गांव की हुड्डो की ढाणी निवासी एक पिता ने अपने छह वर्षीय पुत्र को पानी से भरे टांके में डालकर उसकी हत्या कर दी. बाद में मौके से फरार हो गया.
पिता ने पुत्र को टांके में डालकर की हत्या थानाधिकारी ललित किशोर ने बताया कि सुगणी देवी ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके पति जेहाराम ऊर्फ देवीलाल पिछले लंबे समय से बच्चों के साथ मारपीट करता था और उनको परेशान करता था. गुरूवार शाम करीबन 7 बजे बच्चों के साथ मारपीट करके बच्चों को छीन लिया. उसके बाद रात के समय उसने बेटे विक्रम को टांके में डालकर उसकी हत्या कर दी और खुद मौके से फरार हो गया.
सुगणीदेवी ने अपने पति जेहाराम ऊर्फ देवीलाल सहित ससुराल पक्ष के पुरखाराम, अर्जुनराम, राणाराम और मामी ससुर मगाराम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट मे बताया कि आरोपी जेहाराम पिछले लंबे समय से अपने ससुर को जान से मारने की धमकियां दे रहा है. कुछ दिन पूर्व आरोपी द्वारा अपनी पत्नी और बच्चों से मारपीट करने पर बायतु थाने मे रिपोर्ट पेश की गई थी. इसके बाद सामाजिक स्तर पर समझोता करवाया गया था.
पढ़ेंःजोधपुर: पशु-बाड़े में फंदे से लटकता मिला सरपंच प्रत्याशी का शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनो की मौजूदगी में शव को टांके से बाहर निकालकर सीएचसी बायतु की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. पुलिस ने मृतक की मां की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की.