बाड़मेर.इसके तहत मरीज घर बैठे ही पर्ची बनवा सकेंगे और अपना रजिस्ट्रेशन ले सकेंगे. इसके लिए राजकीय अस्पताल में फास्ट्रैक ओपीडी काउंटर बनाया गया है, जिसमें पूर्व में रजिस्ट्रेशन करवा चुके लोग आसानी से अपनी ओपीटीसी ली प्राप्त कर सकेंगे.
बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में फास्ट्रैक ओपीडी काउंटर शुरू... राजकीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि आईएसएमएस ऐप के जरिए बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभी ट्रायल बेस शुरुआत में ओपीडी की 3 फीसदी प्रतियां यहां से रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेरः गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने दी FAREWELL, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन
मंसूरिया के मुताबिक धीरे-धीरे रजिस्ट्रेशन का प्रतिशत बढ़ाया जाएगा. इसे नई तकनीक से लोगों को घर बैठे रजिस्ट्रेशन की सुविधा के चलते फास्ट ट्रैक काउंटर पर महज टोकन नंबर बताने से ही पर्ची मिल जाएगी, जिससे उसका वक्त भी बजेगा. वहीं पर्ची में दिए गए समय पर वह डॉक्टर को सहजता से दिखा पाएगा. सरहद के अंतिम छोर पर बसे बाड़मेर में राजकीय अस्पताल में इस नई तकनीक को लोग सराह रहे हैं.