राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर के किसानों को नर्मदा नहर के पानी का इंतजार - रबी की फसल की बुवाई

रबी सीजन की अच्छी उपज की आस लिए किसानों ने समय की शुरुआत के अनुसार खेत तैयार कर बीज बो दिया है, लेकिन नर्मदा नहर में पानी का इंतजार खत्म नहीं हुआ है. नहर में पानी के इंतजार में किसानों के लिए एक-एक दिन मुश्किल बनता जा रहा है.

Barmer news, Farmers wait for water in barmer, बाड़मेर में किसान परेशान, रबी की फसल की बुवाई, बाड़मेर में बुवाई के लिए पानी
किसानों को नर्मदा नहर के पानी का इंतजार

By

Published : Dec 2, 2019, 10:42 PM IST

धोरीमन्ना (बाड़मेर).नर्मदा नहर में अभी तक पानी नहीं पहुंचने से बाड़मेर जिले के धोरीमना क्षेत्र के किसान अपने खेतों को तैयार कर पानी का इंतजार करने को मजबूर है. सही समय पर बुवाई नहीं हो पाने की स्थिति में किसानों की उपज प्रभावित होगी लेकिन नर्मदा नहर सिंचाई परियोजना के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है. इलाका में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. नहर और माइनर सूखे पड़े है.

किसानों को नर्मदा नहर के पानी का इंतजार

सीजन की शुरुआत से पहले संभागीय आयुक्त की मौजूदगी में रामजी का गोल में डिग्गी अध्यक्षों के साथ बैठक हुई. उस समय बैठक में संभागीय आयुक्त ने वादा किया था कि किसानों को सही समय पर पानी पहुंच जाएगा. जिसकी उम्मीद को लेकर किसानों ने कर्ज लेकर समय पर खेत तैयार कर बुआई तक कर दी. लेकिन पानी नहीं मिलने से उपज पर असर हो रहा है.

पढ़ेंः संस्कारों में आ रही कमी और इंटरनेट पर मौजूद अश्लील सामग्री से विकसित हो रही है विकृत मानसिकता : मंत्री बीडी कल्ला

साथ ही किसान जगह-जगह प्रदर्शन करने को मजबूर है. वहीं किसानों का कहना है कि उनके साथ धोखा हो रहा है. किसानों ने टेल तक पानी पहुंचाने की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके हक का पूरा पानी मिलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details