धोरीमन्ना (बाड़मेर).नर्मदा नहर में अभी तक पानी नहीं पहुंचने से बाड़मेर जिले के धोरीमना क्षेत्र के किसान अपने खेतों को तैयार कर पानी का इंतजार करने को मजबूर है. सही समय पर बुवाई नहीं हो पाने की स्थिति में किसानों की उपज प्रभावित होगी लेकिन नर्मदा नहर सिंचाई परियोजना के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है. इलाका में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. नहर और माइनर सूखे पड़े है.
सीजन की शुरुआत से पहले संभागीय आयुक्त की मौजूदगी में रामजी का गोल में डिग्गी अध्यक्षों के साथ बैठक हुई. उस समय बैठक में संभागीय आयुक्त ने वादा किया था कि किसानों को सही समय पर पानी पहुंच जाएगा. जिसकी उम्मीद को लेकर किसानों ने कर्ज लेकर समय पर खेत तैयार कर बुआई तक कर दी. लेकिन पानी नहीं मिलने से उपज पर असर हो रहा है.