बाड़मेर. किसानों के लिए फसलें ही जिंदगी का आधार होता है. अगर ऐसे में किसानों की खड़ी फसलों को अगर पानी नहीं मिल पाए तो उन पर क्या बीतती है, यह किसान ही समझते हैं. ऐसे ही हालातों से बीते तीन दिनों से जूझते कई किसानों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मुलाकात कर अपने खेतों की फसल के लिए बिजली उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई है. साथ ही बिजली कटौती से परेशान किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खारिया तला के राजस्व ग्राम भाडखा पुरोहितान, प्रागाणियों की ढाणी, मंगनाणियो की ढाणी, पाचाणियो की ढाणी, जेताणियो की ढाणी के कई ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा से मुलाकात कर अपने खेतों की फसल के लिए बिजली उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि पाचाणियो की ढाणी फिल्टर पिछले 3 दिनों से बंद है, जिसके चलते 65 से अधिक कृषि ट्यूबवेल बंद है.