राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में बिजली कटौती से परेशान किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - बाड़मेर में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

बाड़मेर में किसानों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मुलाकात कर अपने खेतों की फसल के लिए बिजली उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई है. साथ ही बिजली कटौती से परेशान किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

barmer news, power cut, बाड़मेर समाचार, किसान परेशान

By

Published : Nov 8, 2019, 7:43 AM IST

बाड़मेर. किसानों के लिए फसलें ही जिंदगी का आधार होता है. अगर ऐसे में किसानों की खड़ी फसलों को अगर पानी नहीं मिल पाए तो उन पर क्या बीतती है, यह किसान ही समझते हैं. ऐसे ही हालातों से बीते तीन दिनों से जूझते कई किसानों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मुलाकात कर अपने खेतों की फसल के लिए बिजली उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई है. साथ ही बिजली कटौती से परेशान किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

बाड़मेर में बिजली कटौती से परेशान किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खारिया तला के राजस्व ग्राम भाडखा पुरोहितान, प्रागाणियों की ढाणी, मंगनाणियो की ढाणी, पाचाणियो की ढाणी, जेताणियो की ढाणी के कई ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा से मुलाकात कर अपने खेतों की फसल के लिए बिजली उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि पाचाणियो की ढाणी फिल्टर पिछले 3 दिनों से बंद है, जिसके चलते 65 से अधिक कृषि ट्यूबवेल बंद है.

यह भी पढ़ें- बाड़मेरः रंगोली के जरिए मतदान जागरूकता बढ़ाने का संकेत

इन बंद फिल्टर की वजह से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है. किसानों ने अपने ज्ञापन में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को बताया है कि जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्मिकों और अधिकारियों की ओर से उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें बिजली आपूर्ति की जाए. अन्यथा किसानों को मजबूरन आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन पर उतरना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details