बाड़मेर.जिले में टिड्डी दल का अटैक जारी है. लेकिन अब पाकिस्तान से आने वाली इस आफत को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए बाड़मेर, जैसलमेर की किसान सेना डटी हुई है. बाड़मेर, जैसलमेर के किसानों ने इस आपदा से निपटने के लिए सेना बना दी है. ये सेना पिछले आठ दिनों से लगातार दुश्मनों का खात्मा करने में जुटी है.
टिड्डी अटैक से राजस्थान में सबसे ज्यादा नुकसान बाड़मेर जिले में हुआ है. आलम यह है, कि टिड्डी दल एक के बाद एक इलाका चट कर रहा है. लेकिन अब बाड़मेर और जैसलमेर के किसानों ने अपनी सेना बना ली है. मैदान में आठ दिनों से डटकर मुकाबला कर रही है.