राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Procession on Tractor: बाड़मेर में 51 ट्रैक्टरों पर निकली किसान के बेटे की बारात...दूल्हा खुद ट्रैक्टर चलाकर पहुंचा ससुराल - Rajasthan hindi news

बाड़मेर में निकली एक अनोखी बारात जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. जिले में एक किसान के बेटे की बारात 51 ट्रैक्टरों (farmer son procession on 51 tractors) पर निकाली गई है. खास बात ये है कि खुद दूल्हा ट्रैक्टर चलाकर ससुराल पहुंचा था.

farmer son procession on 51 tractors
ट्रैक्टर पर बारात

By

Published : Jun 9, 2022, 5:44 PM IST

बाड़मेर.आज के वक्त में लोग जहां लग्जरी गाड़ियों और घोड़े व बघ्घियों पर बारात निकाल रहे हैं वहीं बाड़मेर में एक किसान के बेटे की बारात 51 ट्रैक्टरों (farmer son procession on 51 tractors) पर निकाली गई है. खास बात ये है कि बारात में खुद दूल्हा भी ट्रैक्टर चलाकर ससुराल पहुंचा. ट्रैक्टर पर बारात जाने से पूरे गांव में यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. दूल्हे के पिता ने बताया कि ट्रैक्टर किसान की पहचान होती है, इसलिए उन्होंने बेटे की बारात लग्जरी गाड़ियों की बजाए ट्रैक्टर पर निकाली.

पहले संसाधनों की कमी के चलते बैल गाड़ियों और ऊंटों पर बारात जाया करती थी जब्कि वक्त के साथ अब लोगों में लग्जरी गाड़ियों का क्रेज बढ़ा है. कई मामले में तो हेलीकॉप्टर से भी दूल्हा अपनी दुल्हन लेने पहुंचा है लेकिन बाड़मेर में कुछ अलग हुआ. जिले में एक किसान के बेटे की बारात 51 ट्रैक्टरों के पर निकली. सबसे खास बात यह है कि दूल्हा खुद ट्रैक्टर चलाकर अपने ससुराल पहुंचा. 51 ट्रैक्टरों पर निकली बारात का काफिला करीब 1 किलोमीटर लंबा था. जब किसान के बेटे की बारात 51 ट्रैक्टरों के साथ निकली तो हर कोई देखता रह गया.

ट्रैक्टर पर बारात

पढ़ें.बैलगाड़ी पर बारात : आधुनिकता के दौर में बैलगाड़ी से दुल्हन लेने पहुंचा दुल्हा, बारातियों को याद आया पुराना दौर

जिले के किसान सोनाराम ने अपने बेटे राधेश्याम की बारात ट्रैक्टर पर निकाली जिसकी आज हर तरफ चर्चा हो रही है. बारात में 51 ट्रैक्टर शामिल हुए थे. दरअसल जिले के बायतु उपखण्ड सेवनियाला गांव निवासी 22 वर्षीय राधेश्याम पुत्र सोनाराम की शादी बोड़वा निवासी कमला पुत्री मालाराम के साथ 8 जून को हुई. जब किसान सोनाराम के घर से एक किमी लंबे काफिले में उनके बेटे राधेश्याम की बारात 51 ट्रैक्टरों पर 150 बारातियों के साथ निकली तो हर कोई हैरान रह गया.

पढ़ें.बीए पास दूल्हा ऊंट पर बैठ बारात ले पहुंचा दुल्हन के घर

किसान की पहचान ट्रैक्टर इसलिए इस पर निकाली बारात
बारात में खास बात यह रही कि दूल्हा खुद ट्रैक्टर चलाकर अपनी ससुराल पहुंचा. किसान सोनाराम ने बताया कि जब उनकी शादी हुई थी तब बारात ऊंटों पर गई थी और उनकी इच्छा थी कि बेटे की बारात भी ऊंटों पर ही निकले लेकिन आज कल इतनी संख्या में ऊंट मिलना भी मुश्किल है. ऐसे में किसान की पहचान कहे जाने वाले ट्रैक्टर जो हर समय किसान के काम आता है उसपर मैंने अपने बेटे की बारात निकाली है.

दूल्हे राधेश्याम ने बताया कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी बारात ट्रैक्टर पर जाएगी लेकिन पिताजी की इच्छा थी तो मैंने हामी भर दी. मेरी बारात 51 ट्रैक्टरों पर निकली इस बात की मुझे खुशी है. उन्होंने बताया कि घर और परिवार वालों के पास ही 30 ट्रैक्टर हैं और कुछ गांव के लोग लेकर आ गए. इस तरह से 51 ट्रैक्टरों पर करीब 150 लोग बारात में शामिल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details