बाड़मेर.प्रदेश व्यापी आह्वान पर बाड़मेर कृषि उपज मंडी को गुरुवार से अगले 5 दिनों तक के लिए पूर्णतया बंद किया गया है. प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए कृषक कल्याण कर के विरोध में मंडियों को बंद किया जा रहा है. बाड़मेर अनाज व्यापार संघ के अध्यक्ष हंसराज कोटडिया ने बताया कि राजस्थान खाद्य पदार्थ संघ जयपुर के आह्वान पर बाड़मेर कृषि उपज मंडी अगले 5 दिनों तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी.
बाड़मेर अनाज व्यापार संघ के अध्यक्ष हंसराज कोटडिया ने बताया कि राजस्थान खाद्य पदार्थ संघ जयपुर के आदेश अनुसार राजस्थान की 247 मंडियों को बंद किया गया है. कोटिया ने बताया कि कृषि उपज मंडी के तीन संस्थाओं ने मिलकर ये निर्णय लिया है. मंडी व्यापार संघ, अनाज व्यापार संघ और कृषि मंडी व्यापारी परिसर संस्था के संयुक्त व्यापार संघ ने सोमवार तक पूर्ण व्यापार बंद रखने का निर्णय लिया है.