बाड़मेर. एमबीसी राजकीय कन्या महाविद्यालय में अंतिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया. विदाई समारोह के अवसर पर तीनों संकायों की अंतिम वर्ष की छात्राओं को विदाई दी गई.
गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने दी FAREWEL इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ. हुकमाराम सुथार ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बेटियां पढ़ेगी, तभी देश आगे बढ़ेगा जीवन चलने का नाम है, चलना ही जीवन की गति है, हम कामना करते हैं कि आप जीवन के जिस क्षेत्र में भी रहे. वहां प्रगति की मिसाल बनकर निखरे. डॉ. सुथार ने कहा कि हमें हर पल को उम्दा बनाने का प्रयास करना चाहिए.
पढ़ें-Reality check: जयपुर की लो फ्लोर बसें 'चलो एप' से कितने हुई स्मार्ट, देखें रिपोर्ट
विदाई समारोह के अवसर पर जहां प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने तृतीय वर्ष की छात्राओं का तिलक वंदन द्वारा अभिनंदन किया. इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इस अवसर पर प्रो मुकेश पचौरी ने ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त करें. छात्रों के विदाई समारोह के साथ-साथ पूर्व छात्रा परिषद की बैठक भी हुई. जिसमें छात्राओं ने कॉलेज के विकास के जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.
पढ़ें-भीलवाड़ा हादसा : सभी 9 मृतकों के शवों का आज होगा पोस्टमार्टम, CM ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना
विदाई समारोह में कई छात्राएं भावुक होती हुई दिखी. इसके साथ ही उन्होंने कॉलेज में बिताए अपने अनुभवों को भी साझा किया. इस अवसर पर छात्रा संघ अध्यक्ष स्वरूपी सुथार, उपाध्यक्ष जया शर्मा, महासचिव संतोष चौधरी, संयुक्त सचिव अमीषा भाटी ने पूरे स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रो गणेश कुमार, मांगीलाल जैन, घनश्याम बिट्टू, गायत्री तवर, पूराराम सूरज प्रकाश, गणपत सिंह और कॉलेज छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रो सरिता लीलड़ और जयश्री छंगाणी ने किया.