बाड़मेर.लगातार बढ़ते संक्रमण एवं राज्य सरकार के आदेशों की पालना में विख्यात श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा को जारी की गई अनुमति को निरस्त करते हुए तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है. बाड़मेर जिले में धार्मिक स्थल पूर्णतया बन्द रहेंगे. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि वर्तमान में जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 193 तक पहुंच गई है तथा संक्रमण बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता.
ऐसे में जिले में लगातार बढ़ते संक्रमण एवं राज्य सरकार के उक्त आदेश की पालना में राज्य स्तरीय श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा को जारी की गई अनुमति को निरस्त करते हुए तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है. उन्होने बताया कि आयोजक, मेला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस प्रशासन को आज ही मेला स्थल को व्यवस्थित तरीके से खाली करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं. जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वर्तमान परिस्थतियों के मद्देनजर राज्य सरकार के आदेशानुसार राज्य में 16 से 30 अप्रैल तक जारी नवीन गाइडलाइन के अनुसार समस्त प्रकार के सार्वजनिक, सामाजिक, राजनैतिक, खेल-कूद संबंधी, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह/जुलुस/त्यौहारों/मेलों की अनुमति नहीं होगी.