बाड़मेर.दहेज हत्या के मामले में गुजरात के बनासकांठा निवासी परिजनों ने बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी आनंद शर्मा से मुलाकात कर बताया कि जिले के गुडामालानी क्षेत्र में उनकी विवाहित बेटी का ससुराल पक्ष ने जहर पिलाकर हत्या कर दी है. इस मामले को लेकर उन्होंने मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. एसपी आनंद शर्मा ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
दरअसल जिले के गुडामालानी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत के 15 दिन बाद पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसपी आनंद शर्मा से मुलाकात की. मृतका के भाई ने बताया कि मेरी बहन कि गुडामालानी थाना क्षेत्र में करीबन 10 वर्ष पूर्व एक नामजद व्यक्ति के साथ हुई थी. जिसके एक लड़का और एक लड़की भी है. शादी का साथ 8 साल अच्छे से चला, लेकिन बाद में पिछले 2 वर्षों से मेरी बहन को उसका पति, देवर, ननंद सहित कुछ अन्य सदस्य दहेज के लिए प्रताड़ित तंग परेशान करते थे.
साथ ही बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने शारीरिक और मानसिक रूप से उन्हें यातनाएं देना प्रारंभ कर दिया था. ऐसे में 14 जनवरी की शाम को मेरी बहन को ससुराल पक्ष के लोगों ने जबरदस्ती मारपीट कर उसे जहर खिला दिया. जिसके बाद गंभीर हालत होने पर उसे सांचौर ले गए और वहां से इसकी हमें सूचना मिली, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके शव को दफना दिया गया.