राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: 24 घंटे से मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे जीतू खटीक के परिजन, दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग - दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी

बाड़मेर के जीतू खटीक मामले में परिजनों के साथ दलित समाज के लोग बीते मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं. दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के साथ मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Barmer News, मोर्चरी के बाहर धरना
बाड़मेर में 24 घंटे से जीतू खटीक के परिजनों का धरना जारी

By

Published : Feb 28, 2020, 3:53 PM IST

बाड़मेर.जीतू खटीक मामले में परिजनों के साथ दलित समाज के लोग बीते 24 घंटे से मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं. दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के साथ मुआवजे की मांग कर रहे हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. किसी ने कुछ भी न ही खाया है

लोगों का कहना है कि पुलिस ने एनकाउंटर नहीं किया. पुलिस ने थाने में ही हमारे बेटे की हत्या कर दी है. अब जब तक आरोपी पुलिस वालों को गिरफ्तार नहीं करेगी, तब तक हम शव नहीं उठाएंगे.

पढ़ें: राजधानी में साइबर ठगों का आतंक बरकरार, सेना के जवान को लगाया लाखों का चूना

पुलिस प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद परिवार और समाज के लोगों ने दो टूक शब्द में सरकार को कह दिया है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक हम शव नहीं उठाएंगे. जीतू खटीक अपने परिवार में कमाने वाला एकलौता था.

बता दें कि अब तक एसपी और डीएसपी को एपीओ, ग्रामीण थाना अधिकारी को निलंबित और थाने के पूरा स्टाफ को लाइन हाजिर किया जा चुका है. मामले में प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details