बाड़मेर.बाटाडू गांव निवासी 53 साल के गुलाब खान करीब 6 साल से डायलिसिस (Dialysis) बीमारी से ग्रसित हैं. ऐसे में परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है और तीन मासूम बेटियां हैं. ऐसे में परिवार का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है. लिहाजा, गुरुवार को पीड़ित परिवार ने जिला मुख्यालय पहुंचकर बाड़मेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.
ज्ञापन देने आए परिवार के जालम खान ने बताया कि मेरे चाचा का लड़का भाई गुलाब खान पुत्र इब्राहिम, बीते 6 साल से डायलिसिस बीमारी से ग्रसित है, जिसके चलते उसकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं. इस बीमारी में हर सप्ताह गुलाब को बाड़मेर अस्पताल लाकर उसका इलाज करवाया जाता है. इस बीमारी में मरीज की निजी पूंजी अपनी पत्नी के गहने तक बिक चुके हैं और मरीज के तीन छोटी-छोटी बेटियां हैं, जिनका भरण-पोषण मुश्किल हो गया है. साथ ही बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हुई है.