बायतु (बाड़मेर). देश भर में लॉकडाउन के चलते मजदूरों का काम ठप पड़ गया है. दूसरे राज्यों से आने वाले दिहाड़ी मजदूर अपने घर लौटने को मजबूर हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के बायतु में देखने को मिला है. रोजगार की तलाश में मध्यप्रदेश के उज्जैन से जैसलमेर आए मजदूर अब अपना बोरिया बिस्तर उठा कर पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े हैं.
मजदूर अपनी पीठ पर बोरा लिए हुए जैसलमेर के बायतु से मध्यप्रदेश की ओर आगे बढ़ रहे हैं. राहगीरों ने बताया कि रोजगार की तलाश में जैसलमेर आये थे और पत्थर चुनाई का काम कर रहे थे.