राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की फर्जी Twitter पोस्ट वायरल, मामला दर्ज - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

राजस्थान में सियासी संग्राम में उठापटक का दौर जारी है. इस बीच राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के ट्विटर की फर्जी पोस्ट पायलट खेमे के हेमाराम चौधरी को लेकर वायरल हो रही है. जिसको लेकर बाड़मेर के कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Revenue Minister Harish Chaudhary
मंत्री हरीश चौधरी के फर्जी ट्विटर वायरल

By

Published : Jul 19, 2020, 5:43 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस ने बागी विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. लेकिन इन सबके बीच राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के ट्विटर पोस्ट को किसी असामाजिक तत्वों ने फोटोशॉप से एडिट करके पायलट खेमे के हेमाराम चौधरी को भी पार्टी से निकालने की मांग करते हुए एक फर्जी पोस्ट वायरल कर दी.

मंत्री हरीश चौधरी के फर्जी ट्विटर वायरल

जिसके बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के सोशल मीडिया देख रहे रूपचंद चौधरी ने इसको लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से बात की. जिसके बाद पता चला कि उनकी ओर से इस तरह की कोई पोस्ट नहीं की गई है. जिसके बाद रूपचंद ने बाड़मेर कोतवाली थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

यह था ट्विट

पढ़ेंःजनता से खारिज नेता अजय माकन को आजकल इस पॉलिटिकल ड्रामे से नया रोजगार मिला है: राजेंद्र राठौड़

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के सोशल मीडिया विंग प्रभारी रूपचंद चौधरी ने बताया कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के फर्जी ट्वीट में कांग्रेस से निष्कासित भंवरलाल शर्मा और विश्वेन्द्र सिंह की तरह बाड़मेर के गुड़ामालानी विधायक और कद्दावर कांग्रेसी नेता हेमाराम चौधरी को कांग्रेस से निष्काषित करने की मांग की गई थी. सोशल मीडिया पर ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल होते ही राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इस तरह की पोस्ट करने से इनकार कर दिया. मंत्री ने कहा कि मैंने इस तरह की पोस्ट नहीं की थी. उसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ेंःसियासी उठापटक के बीच पायलट का ट्वीट...कहा- बाढ़ प्रभावित असम-बिहार की करें मदद

कोतवाली थाना अधिकारी राम प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के सोशल मीडिया प्रभारी रूपचंद चौधरी ने लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के फर्जी ट्वीट में कांग्रेस से विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेन्द्र सिंह की तरह हेमाराम चौधरी को कांग्रेस से निष्काषित करने की मांग का सोशल मीडिया पर ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं. उन्होंने इस तरह की कोई पोस्ट नहीं की बल्कि किसी असामाजिक तत्वों ने फोटोशॉप से एडिट करके किस तरह की पोस्ट तैयार कर वायरल की है. जिस पर उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details