बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर सहित चार जिलों में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार से तीन दिन तक प्लस पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाई गई. अभियान के पहले ही दिन जिले के सिणधरी इलाके के होडू गांव में लापरवाही की हद को बयां करती हकीकत सामने आई, जहां पोलियो की खुराक नाबालिग बच्चे पिलाते नजर आए. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरी मामले की जांच के निर्देश दे दिए.
दरअसल, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पल्स पोलियो से मुक्त नहीं होने की वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश पर पाकिस्तान से लगती सीमा के जिलों में तीन दिनों के लिए पल्स पोलियो का विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा है. अभियान के पहले ही दिन लापरवाही की हद को बयां करने वाला वीडियो सामने आया. वीडियो में बाड़मेर जिले के सिणधरी इलाके के होडू गांव में किशोर छोटे बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस टीम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की ड्यूटी लगी हुई थी.