बाड़मेर. दलित युवक के साथ हुई मारपीट और गुप्तांग में पेट्रोल डालने की घटना ने ना केवल राजस्थान को ही बल्कि पूरे देश को ही झकझोर कर रख दिया है. इस घटना से लोग बाहर भी नहीं आ पाए थे, कि ऐसा ही एक मामला प्रदेश के बाड़मेर जिले में भी देखने को मिला. आजकल इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक को दो-तीन युवक रस्सी और लोहे की औजार से मारपीट कर रहे है.
पीड़ित पक्ष के वकील का EXCLUSIVE INTERVIEW इस पूरे मामले को लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने पीड़ित पक्ष के वकील गौरव खत्री से खास बातचीत की तो वकील ने बताया, कि पीड़ित का भाई मेरे पास आया और उसने बताया, कि मेरे भाई के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
पढ़ें- बाड़मेर में अल्पसंख्यक युवक से बर्बरता मामले में पकड़ा दूसरा आरोपी, पुलिस ने नकारी ये बात
इस मामले में पीड़ित ने अपने भाई को रोते हुए ये सारी बात बताई. पीड़ित ने बताया, कि तीन-चार नामजद लोगों ने भादरेस पंप पर बुलाकर उसके साथ मारपीट की और उसे बंधक बनाकर होटल में ले गए, जहां उसके प्रायवेट पार्ट में उन्होंने सरिया डाला. साथ ही उसके जेब से 4800 रुपए निकाल लिए और उसे जबरन धर्म-विरुद्ध शराब भी पिलाई.
एडवोकेट गौरव खत्री ने बताया, कि जहां तक मुझे जानकारी मिली है, कि पुलिस ने पूरे मामले को लेकर अबतक 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मैं परिवादी के संपर्क में हूं और मैंने परिवादी को बोल दिया है, कि पीड़ित युवक से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. पीड़ित युवक इस पूरे घटनाक्रम के बाद से काफी भयभीत है. उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है.
पढ़ें- नागौर जैसी घटना बाड़मेर में भी दोहराई: युवक के साथ मारपीट कर गुप्तांग में डाला सरिया, दो गिरफ्तार
पीड़ित के वकील का आरोप है, कि पुलिस ने पीड़ित के भाई परिवादी को थाने बिठा दिया है. अब इस पूरे मामले में पुलिस पीड़ित को ढूंढने के लिए उसके घरवालों के साथ ही अन्य लोगों के संपर्क में है, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.