बाड़मेर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की श्रृंखला में महिला और बाल विकास विभाग की ओर से कस्तूरबा गांधी की जयंती के अवसर पर गांधी दर्शन और महिला सशक्तिकरण पर राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में राज्य भर की विशेष महिलाएं, महिला एवं बाल विकास के अधिकारी और समस्त जिलों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुए इस सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति के हाथों नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रूमा देवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी और उन्होंने अपना उद्बोधन देते हुए महिलाओं को अपने अपने क्षेत्र में आगे आने की बात कही साथ ही डॉ. रूमा देवी ने महिलाओं को सामाजिक रुप से सशक्तिकरण करने के प्रयासों पर अपने विचार मुख्यमंत्री के समक्ष व्यक्त किए.