राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एनसीसी दिवस पर पीजी कालेज में आयोजित किए गए कार्यक्रम

बाड़मेर में भारतीय एनसीसी दिवस के अवसर पर पीजी कॉलेज में कई प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं कार्यक्रम का संबोधन ऑफिसर कमांडिंग मैनेजर अजीत एम रंजन ने किया.

एनसीसी दिवस, NCC day, बाड़मेर में एनसीसी दिवस की खबर, NCC day news in barmer

By

Published : Nov 24, 2019, 11:03 PM IST

बाड़मेर. भारतीय एनसीसी दिवस के अवसर पर देश भर की तरह बाड़मेर में भी कई आयोजन किए गए. शहर के पीजी कॉलेज में कई प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं कार्यक्रम का संबोधन बार्डर रोडर ऑर्गनाइजर्स के 96 आरसीसी के ऑफिसर कमांडिंग मैनेजर अजीत एम रंजन ने किया. इस दौरान उन्होंने एनसीसी ट्रेनिंग के एक-एक पहलू की सामाजिक उपयोगिता की जानकारी दी.

बाड़मेर में भारतीय एनसीसी दिवस पर आयोजित किए गए कार्यक्रम

एनसीसी दिवस पर पीजी कॉलेज में स्वच्छ भारत एरिया कंपटीशन ''मेरा पौधा शुद्ध पौधा'' टर्न आउट प्रतियोगिता, स्पीच कंपटीशन और ओब्सटिकल ट्रेनिंग प्रतियोगिता हुई. जिसमें 12 टीमों ने भाग लिया. एनसीसी तृतीय वर्ष का दल संख्या दो विजेता रहा. जिसे अतिथियों ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. निर्णायक के रूप में नीतू चोपड़ा, जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के पीआरओ अशोक राजपुरोहित और व्याख्याता ठाकराराम मौजूद रहे.

पढ़ेंःअनूठी पहल : बाड़मेर पहुंची मोटिवेटर नीतू चोपड़ा, देशभर की यात्रा कर बेटियों को करेंगी मोटिवेट

इस दौरान कॉलेज परिसर में 96 आरसीसी की ऑफिसर कमांडिंग मैनेजर अजीत एम रंजन, पीजी कॉलेज के प्राचार्य मनोहर लाल गर्ग, एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ आदर्श किशोर ने पौधारोपण किया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान कई एनसीसी कैडेट्स सम्मानित भी किए गए. बता दें कि राष्ट्रीय एनसीसी दिवस नवंबर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है. इस बार 71वां एनसीसी दिवस मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details