बालोतरा (बाड़मेर).राजस्व मंत्री हरीश चौधरी जयपुर से अपने गृह जिले बाड़मेर लौटे. यहां वे इन दिनों कोरोना से निपटने के लिए प्रभावी मॉनेटरिंग में जुटे हुए है. साथ ही राहत प्रबंधों का जायजा ले रहे हैं. ईटीवी भारत ने राजस्व मंत्री से खास बातचीत की. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मामले को लेकर बेहद संवेदनशील हैं.
राजस्व मंत्री हरीश चौधऱी से ईटीवी भारत की खास बातचीत हालातों का जायजा लेने पहुंचे बाड़मेर...
राजस्व मंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारियों से स्थिति को लेकर चर्चा की है. चिकित्सा विभाग के साथ अन्य कार्मिक पूरी मुस्तैदी के साथ इस कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं. उनका सम्मान और हौसला अफजाई करने के लिए लॉकडाउन के बावजूद मैं जयपुर से बाड़मेर आया हूं.
उन्होंने कहा कि यह समय सबके लिए परीक्षा की घड़ी है. इसमें हम सबको धर्म, जाति से ऊपर उठकर मानवता की सेवा के लिए एकजुटता के साथ प्रयास करना है. उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से कोरोना को हराएंगे. हमें विजय मिलेगी. इसका कोई इलाज नहीं है, इसके लिए हमें घरों में रहना है.
यह भी पढ़ें :गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट
संसाधनों की नहीं आएगी कमी...
मंत्री ने आमजन से भी रू-ब-रू होकर उन्हें भरोसा दिलाया कि संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाने के लिए पर्याप्त सामग्री मौजूद है. बस लोग घरों में रहें, बाकी सभी प्रकार के इंतजाम उनके लिए किए जा रहे हैं, किसी को परेशानी नहीं हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें और इसकी गंभीरता से समझें.
जिले में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं...
राजस्व मंत्री चौधरी ने कांग्रेस कमेटी की ओर से लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए जरूरतमंदों के लिए आमजन की सेवा में लगे पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि संकट के समय सामूहिक रूप से समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे जरूरतमंद व्यक्ति का संबल बनना ही हमारी संस्कृति और संस्कार है. उन्होंने समन्वित प्रयासों के लिए आभार जताया जिसके कारण अभी तक बाड़मेर में एक भी कोरोना का मरीज सामने नहीं आया है.